देश की खबरें | हरियाणा के यमुनानगर में दुकानदार की गोली मार कर हत्या
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

यमुनानगर, 28 अगस्त दो अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार को यहां एक व्यक्ति की उसकी दुकान में ही गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पीड़ित रघु प्रजापति जगाधरी वर्कशॉप मार्ग पर स्थित अपनी दुकान में बैठा था तभी मोटरसाइकिल से आए दो हमलावरों ने उसे पांच गोलियां मार दीं।

यह भी पढ़े | Odisha Rains: ओड़िशा में भारी बारिश, बाढ़ प्रभावित गांव जाजपुर में फंसे एक नवजात शिशु समेत 6 को अग्निशमन की मदद से किया गयारेस्क्यू – देखें वीडियो.

पुलिस ने बताया कि प्रजापति को एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रघु की पत्नी और पूर्व पार्षद पुष्प लता ने कहा कि बीते चार-पांच महीनों से कुछ लोग उसके पति को परेशान कर रहे थे।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: पुणे में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कोविड केंद्र का किया उद्घाटन: 28 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुष्प लता ने दावा किया कि उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)