ओड़िशा में भारी बारिश के बार कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थित हो गई है. जिसकी वजह से गई गांव इस बाढ़ की चपेट में आ आया है. वहीं उन गांव में रहने वाले कुछ लोग भी बाढ़ की वजह से पानी में फंसे गए. ओडिशा के जाजपुर गांव ( Jajpur Village) का कुछ इसी तरह का एक तस्वीर सामने आया है. जहां नवजात शिशु (Newborn Baby) समेत 6 लोग उस गांव में पानी भरने की वजह से फंस गए थे. जिन्हें दमकल विभाग की मदद से निकाला गया.
भारी बारिश की वजह ये लोग जाजपुर गांव में फंस गए है. इसकी सूचना ओडिशा बारी फायर स्टेशन अग्निशमन को मिली. जिसके बाद अग्निशमन के कर्मी गांव पहुंच कर सभी लोगों को वहां से रेस्क्यू किया गया. ये सभी को बचाए जाने के बाद ओडिशा डीजीपी फायर सर्विसेज सत्यजीत मोहंती की तरफ एक वीडियो शेयर किया गया है. तस्वीर में देखा जा रहा है. अग्निशमन के कर्मी गांव फंसे लोगों को नाव की मदद से बाहर निकाला जा रहा हैं. वहीं अग्निशमन कर्मी के इस सराहनीय कम को लेकर ओडिशा डीजीपी फायर की तरफ से तारीफ की गई है. यह भी पढ़े: Bihar Floods: बिहार में बाढ़ का कहर, 11 जिलों की 25 लाख आबादी प्रभावित, अब तक 8 मौतें
Our deep appreciation for the Fire Service personnel of Bari Fire Station, Jajpur for rescuing 6 marooned people including a new born baby. We serve to save. #Odishaflood2020@CMO_Odisha@homeodisha@SRC_Odisha @SecyChief @osdmaodisha @rdmodisha @IPR_Odisha @dmJajpur pic.twitter.com/FDQ78aQ6uc
— OdishaFireServicesHGsCD (@OdishaFS_HGs_CD) August 28, 2020
बता दें कि ओडिशा में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बारिश के चलते मुख्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बारिश के कारण हीराकुद बांध में पानी बढ़ रहा है, ऐसे में हीराकुद डैम के 24 गेट खोल दिए गए हैं.