Odisha Rains: ओड़िशा में भारी बारिश, बाढ़ प्रभावित गांव जाजपुर में फंसे एक नवजात शिशु समेत 6 को अग्निशमन  की मदद से किया गया रेस्क्यू - देखें वीडियो
बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया गया (Photo Credits ANI)

ओड़िशा में भारी बारिश के बार कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थित हो गई है. जिसकी वजह से गई गांव इस बाढ़ की चपेट में आ आया है. वहीं उन गांव में रहने वाले कुछ लोग भी बाढ़ की वजह से पानी में फंसे गए. ओडिशा के जाजपुर गांव ( Jajpur Village) का कुछ इसी तरह का एक तस्वीर सामने आया है. जहां नवजात शिशु (Newborn Baby) समेत 6 लोग उस गांव में पानी भरने की वजह से फंस गए थे. जिन्हें दमकल विभाग की मदद से निकाला गया.

भारी बारिश की वजह ये लोग जाजपुर गांव  में फंस गए है.  इसकी सूचना ओडिशा बारी फायर स्टेशन अग्निशमन को मिली. जिसके बाद अग्निशमन के कर्मी गांव पहुंच कर सभी लोगों को वहां से रेस्क्यू किया गया. ये सभी को  बचाए जाने के बाद ओडिशा डीजीपी फायर सर्विसेज सत्यजीत मोहंती की तरफ एक वीडियो शेयर किया गया है. तस्वीर में देखा जा रहा है. अग्निशमन के कर्मी गांव फंसे लोगों को नाव की मदद से बाहर निकाला जा रहा हैं. वहीं अग्निशमन कर्मी के इस सराहनीय कम को लेकर ओडिशा डीजीपी फायर की तरफ से तारीफ की गई है. यह भी पढ़े: Bihar Floods: बिहार में बाढ़ का कहर, 11 जिलों की 25 लाख आबादी प्रभावित, अब तक 8 मौतें

बता दें कि ओडिशा  में भारी बारिश की वजह से  कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.  बारिश के चलते मुख्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बारिश के कारण हीराकुद बांध  में पानी बढ़ रहा है, ऐसे में हीराकुद डैम के 24 गेट खोल दिए गए हैं.