एकनाथ शिंदे ने जेपी नड्डा को पत्र लिखा, दिल्ली चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को समर्थन दिया
Credit-Twitter,ANI )

नयी दिल्ली, 21 जनवरी : दिल्ली विधानसभा चुनाव में परंपरागत रूप से अपने उम्मीदवार उतारती रही शिवसेना ने इस बार अपनी सहयोगी भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है. शिवसेना ने मंगलवार को भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा को अपने नेता एकनाथ शिंदे द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा गया समर्थन पत्र सौंपा.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शिवसेना ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के सभी उम्मीदवारों को सक्रिय रूप से समर्थन देने का फैसला किया है. मैंने शिवसेना की दिल्ली इकाई को भाजपा की प्रदेश इकाई के साथ जुड़ने और चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश दिया है.’’ शिंदे ने कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी बाल ठाकरे द्वारा समर्थित ‘‘हिंदुत्व की विचारधारा की मशाल वाहक’’ रही है. उन्होंने कहा कि इस विरासत का अनुसरण करते हुए पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एक सक्रिय और गौरवान्वित सदस्य है. यह भी पढ़ें : राहुल से डरती है सरकार, भाजपा-आरएसएस की ‘विचाराधारा कायरों की’: प्रियंका गांधी

शिवसेना ने दिल्ली में पिछले कई चुनाव लड़े हैं. हालांकि, उसे राष्ट्रीय राजधानी में हर बार के चुनाव में लोगों का बेहद कम समर्थन मिला. वर्ष 2022 में शिवसेना विभाजित हो गई थी और शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को बाद में निर्वाचन आयोग ने असली पार्टी के रूप में मान्यता दी थी.