Maharashtra: कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई के खिलाफ बोलने की शिंदे की हिम्मत नहीं- उद्धव ठाकरे
एकनाथ शिंदे व उद्धव ठाकरे (Photo: Twitter)

मुंबई, 25 नवंबर : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलने का साहस नहीं है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) के इस दावे के बाद यह विवाद पैदा हो गया है कि महाराष्ट्र के कई सीमावर्ती गांव कभी उनके राज्य का हिस्सा बनना चाहते थे.

ठाकरे ने शिंदे पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘क्या हमने अपना साहस खो दिया है क्योंकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री आसानी से महाराष्ट्र के गांवों पर दावा कर रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : Galwan Tweet Case: भारतीय सेना के खिलाफ ट्वीट को लेकर Richa Chadha के खिलाफ नई शिकायत दर्ज

इस बीच, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘कर्नाटक के मुद्दे से भाग नहीं सकती है.’