दिल्ली, 19 मार्च भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने पिछले हफ्ते सिंगापुर स्मैश के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को आईटीटीएफ विश्व रैंकिंग में 54 पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 34वें स्थान पर पहुंच गये।
शरत लंबे समय तक शीर्ष 50 में शामिल रहे थे लेकिन कुछ टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में बाहर होने से उनकी रैंकिंग में गिरावट आयी थी।
इस साल अपने पांचवें और अंतिम ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 41 वर्षीय शरत की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 30 है। वह जुलाई अगस्त में ओलंपिक से पहले शीर्ष 16 में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।
शरत ने पीटीआई से कहा, ‘‘सिंगापुर शानदार रहा था। अब ओलंपिक से पहले शीर्ष 16 में जगह बनाने की कोशिश करूंगा। ’’
हरमीत देसाई रैंकिंग में 65वें स्थान से दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं। भारत ने टीम स्पर्धा में पहले ही ऐतिहासिक क्वालीफिकेशन हासिल कर लिया है तो अब ये दोनों खिलाड़ी एकल खेलने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज हैं।
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ 16 मई को विश्व रैंकिंग के आधार पर दो एकल खिलाड़ियों को चयन करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY