देश की खबरें | केरल में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, तीन जिलों में नौ मई तक 'येलो' अलर्ट

तिरुवनंतपुरम, आठ मई केरल में भीषण गर्मी के प्रकोप के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को राज्य के तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा और कोझिकोड जिलों के लिए नौ मई तक 'येलो' अलर्ट जारी किया।

आईएमडी ने कहा कि कोल्लम, पालक्कड और कोझिकोड में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा, एर्णाकुलम और त्रिशूर में 38 डिग्री सेल्सियस जबकि कोट्टायम, पत्तनमथिट्टा और कन्नूर में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

इसके अलावा आज से 10 मई तक राज्य के मलाप्पुरम और कासरगोड जिलों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

आईएमडी ने कहा कि ये तापमान साल के इस समय के सामान्य तापमान से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है।

आईएमडी ने कहा, ‘‘ केरल में आठ और नौ मई को तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा और कोझिकोड जिलों में एक या दो स्थानों पर 'उष्ण लहर' की स्थिति रहने की संभावना है। इन तीनों जिलों के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है।’’

आईएमडी ने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान पहाड़ी इलाकों को छोड़कर इन जिलों में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की उम्मीद है।

आईएमडी ने कहा कि इसके अलावा आज तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा और कोझिकोड जिलों में एक या दो स्थानों पर रात का मौसम गर्म रह सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)