इंदौर, 5 जून : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड के सात और मरीज मिलने के बाद इस महामारी के उपचाराधीन मरीजों की तादाद बढ़कर 17 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अंशुल मिश्रा ने बताया कि ताजा मामलों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों में तीन महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि इनमें से तीन लोगों ने हाल ही में उत्तर प्रदेश, ओडिशा और केरल की यात्रा की है. मिश्रा ने बताया, ‘‘फिलहाल जिले में कोविड के कुल 17 मरीज हैं. सभी संक्रमितों में महामारी के गंभीर लक्षण नहीं हैं. उन्हें उनके घर में पृथक-वास में रखकर इलाज किया जा रहा है.’’ यह भी पढ़ें : लखनऊ में मेट्रो स्टेशन के पास 2.5 साल की बच्ची के साथ क्रूरतापूर्वक यौन उत्पीड़न, आरोपी अभी भी फरार
उन्होंने बताया कि जिले में एक जनवरी से लेकर अब तक कोविड के कुल 33 मरीज मिले हैं जिनमें शामिल 74 वर्षीय महिला की मौत हो चुकी है. जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि अप्रैल में दम तोड़ने वाली यह बुजुर्ग महिला किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या से जूझ रही थी.












QuickLY