गुवाहाटी, 27 जुलाई असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के सात और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 86 हो गई है ।
उन्होंने बताया कि नवीनतम मौतों में गुवाहाटी की 26 वर्षीय महिला और पूर्वी कार्बी आंगलोंग जिले के एक 59 वर्षीय वन अधिकारी शामिल हैं।
यह भी पढ़े | डब्ल्यूएचओ ने कहा, पिछले छह हफ्ते में Coronavirus से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हुई.
डिब्रूगढ़ के एक 72 वर्षीय डॉक्टर और जोरहाट जिले के एक अन्य व्यक्ति ने भी संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी।
मंत्री ने कहा कि दिन में तिनसुकिया जिले में एक महिला सहित तीन लोगों की भी संक्रमण से मौत हो गई।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नए केस, 227 की मौत: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राज्य में अब तक कोविड-19 के 32,228 मामले सामने आये हैं।
सरमा ने कहा कि वर्तमान में 8,106 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 24,040 मरीज ठीक हुए हैं और तीन राज्य से बाहर चले गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)