देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 से सात और मौतें, 755 नये मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 29 जुलाई हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 के कारण सात और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 413 हो गई, जबकि संक्रमण के 755 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 33,631 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने दैनिक बुलेटिन ने कहा कि फरीदाबाद और पानीपत जिलों में दो-दो मौतें हुईं और गुड़गांव, सोनीपत और रोहतक में एक-एक मौत हुई।

यह भी पढ़े | मुंबई में कोरोना के 1118 नए मामले पाए गए, 60 की मौत: 29 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

फरीदाबाद और गुड़गांव जिलों में अब तक क्रमशः 129 और 122 लोगों की मौत हुई है। दोनों जिलों को मिलाकर 17,207 मामले हैं, जो राज्य के कुल मामले के आधे से अधिक है।

बुलेटिन में कहा गया कि फरीदाबाद में 198 नये मामले सामने आये हैं, जबकि गुड़गांव में 91 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा, अंबाला में 75, पंचकूला में 46, जींद में 43, पानीपत में 38, रेवाड़ी में 32, करनाल और रोहतक में 35-35 मामले सामने आये हैं।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: स्पीकर सीपी जोशी ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका.

पिछले दो हफ्तों के दौरान, हरियाणा में मामलों में तेज वृद्धि हुई है, जिनमें से अधिकतर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ने वाले जिलों से हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,798 है, जबकि 26,420 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)