Rajasthan Political Crisis: स्पीकर सीपी जोशी ने हाई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
सुप्रीम कोर्ट (File Photo)

राजस्थान (Rajasthan) की राजनीतिक घमासान एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है. विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी (Speaker CP Joshi ) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर राजस्थान हाईकोर्ट के 24 जुलाई के फैसले को चुनौती दी है. दरअसल सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों द्वारा स्पीकर के उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए दी गई रिट याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा पारित किए गए स्टे ऑर्डर के खिलाफ राजस्थान स्पीकर सी.पी. जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की है. स्पीकर ने राजस्थान हाईकोर्ट की आगे की कार्यवाही पर भी रोक की मांग की है. हाई कोर्ट के फैसले के बाद अगले आदेश तक सचिन पायलट गुट की सदस्यता को कोई खतरा नहीं है.

बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी (CP Joshi) जोशी द्वारा दायर याचिका दायर की थी. लेकिन सुनवाई से पहले उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली थी. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ लड़ाई पिछले दिनों खुलकर सामने आ गई थी. यह भी पढ़ें:- Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को सचिन पायलट ने दी बधाई, कहा- आशा करता हूं आप कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करेंगे.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं सचिन पायलट की नाराजगी के बाद सूबे में राजनीतिक संग्राम शुरू है. गौरतलब हो कि राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाईकोर्ट के द्वारा उनके दिए गए नोटिस पर रोक लगाने को लेकर सवाल खड़ा किया था. साथ ही स्पीकर की तरफ से पायलट गुट को नोटिस दिया गया था, जिसके बाद पायलट गुट हाईकोर्ट पहुंचा गया और नोटिस पर रोक लग गयी थी.