पटना, 17 सितम्बर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान सात लोगों की मौत होने से महामारी में मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 855 हो गई। राज्य में अभी तक कुल 1,64,224 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से रोहतास में दो तथा भागलपुर, बक्सर, खगडिया, नालंदा एवं पटना जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत हुई है।
राज्य मं बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक संक्रमण के 1592 नए मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे में 1,05,128 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1465 मरीज ठीक हुए।
यह भी पढ़े | कश्मीरी पंडितों ने सरकार से 10 जिलों के बजाय एक ही जगह पर विस्थापित करने का आग्रह किया.
बिहार में अबतक कुल 53,07,337 मरीजों की जांच हुई जिनमें से अबतक कुल 1,49,722 मरीज ठीक हुए हैं।
बिहार में वर्तमान में 13,646 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.17 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)