देश इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहा है, पूरे भारत में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. लेकिन सबसे अधिक COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र के मुंबई में हैं. इसी बीच खबर सामने आई कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शहर में धारा 144 लागू कर दिया है. मुंबई शहर में लोगों की आवाजाही और जमाव पर रोक लगाने के लिए 30 सितंबर तक लागू धारा 144 सीआरपीसी के तहत लागू कर दिया गया है. लेकिन आपको बता दें कि कोरोना काल के मद्देनजर शहर में पहले से ही धारा 144 लागू है. जिसे लेकर मुंबई पुलिस ने साफ कहा है कि कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर के कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, मुंबई में धारा 144 पहले से यानी 31 अगस्त से लागू है.
बता दें कि धारा 144 लागू होने पर लोगों की भीड़ को इकठ्ठा होने पर पाबंदी होती है. पुलिस को धारा 144 को सख्ती से लागू करना होता. महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो बुधवार को जो जानकारी दी गई उसके मुताबिक, मुंबई शहर और उपनगरीय कस्बों को मिलाकर मुंबई संभाग में 5,603 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,14,377 हो गई. वहीं अब तक 14,378 लोगों की मौत हो चुकी है.
ANI का ट्वीट:-
DCP Operations issued an order under Sec 144 CrPC y'day, applicable in Mumbai city up to 30th Sept. It's issued as per guidelines of State Govt on 31st August regarding easing of restrictions 7 phase-wise opening of lockdown & no new restrictions imposed by Mumbai Police: DCP PRO
— ANI (@ANI) September 17, 2020
आदित्य ठाकरे का ट्वीट:-
NO need to PANIC
The order issued under section 144 CrPC is only an extension of the previous order issued on 31st August.
No new restrictions have been imposed by @MumbaiPolice .
Please share and don’t panic. #Section144 #Mumbai
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) September 17, 2020
उसके आलावा पुणे शहर में 2,141 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,34,124 हो गई जबकि 26 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,042 हो गई. जबकि पूरे राज्य में कोविड-19 के 23,365 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 11,21,221 हो गई.