जरुरी जानकारी | व्यापार युद्ध की चिंता के बीच सेंसेक्स 73,000 अंक से नीचे फिसला, निफ्टी में लगातार दसवें दिन गिरावट

मुंबई, चार मार्च मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में नुकसान में रहा और यह 96 अंक की गिरावट के साथ 73,000 अंक के नीचे बंद हुआ। शुल्क युद्ध को लेकर चिंता गहराने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी के बीच वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर भी पड़ा।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 96.01 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,989.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 452.4 अंक तक लुढ़क गया था।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 18 नुकसान में, जबकि 12 लाभ में रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मानक सूचकांक निफ्टी में लगातार 10वें कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 36.65 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,082.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 22,000 अंक के नीचे 21,974.45 अंक पर खुला लेकिन बाद में इसने कुछ नुकसान की भरपाई कर ली।

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, सन फार्मास्युटिकल्स, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी इंडिया, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी ओर, लाभ में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार आज के निचले स्तर से ऊपर आने में सफल रहा लेकिन वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ने से संबंधित प्रतिकूल संकेतों के कारण यह गिरावट के साथ बंद हुआ।’’

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक संकेतों से धारणा पर असर पड़ रहा है, लेकिन चुनिंदा लिवाली गिरावट को थामने का काम कर रही है।’’

बाजार में गिरावट के बावजूद छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.28 प्रतिशत चढ़ा, जबकि मझोली कंपनियों का मिडकैप 0.08 प्रतिशत मजबूत हुआ।

बीएसई के 2,221 शेयर लाभ में जबकि 1,737 शेयर नुकसान में रहे। 128 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इस बीच, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,06,388.96 करोड़ रुपये बढ़कर 3,85,07,568.89 रुपये पहुंच गया।

स्टॉक्स बॉक्स के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेया रणदिवे ने कहा, ‘‘एफआईआई की बिकवाली और रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय मानक सूचकांक निचले स्तर पर खुले। कारोबार के दौरान गिरावट जारी रही और अंत में ये नुकसान के साथ बंद हुए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति के कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत शुल्क और ‘फेंटेनाइल’ मुद्दे पर चीनी आयात पर 20 प्रतिशत शुल्क की पुष्टि से उत्पन्न वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं के कारण बाजार धारणा प्रभावित हुई।’’

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा।

यूरोप के बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 4,788.29 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)