जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 12 हजार के पार

मुंबई, 21 अक्टूबर एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों में खरीदारी के जोर तथा वैश्विक बाजारों की तेजी के दम पर बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ गया। निफ्टी भी 12 हजार अंक के पार हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 404.42 अंक यानी एक प्रतिशत बढ़कर 40,948.79 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 113.55 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 12,010.35 पर था।

यह भी पढ़े | IBPS Clerk 2020 परीक्षा के लिए फिर शुरू होगा आवेदन, 2557 खाली पदों पर भर्ती के लिए Application Link जल्द होगा एक्टिव- पढ़िए ऑफिसियल नोटिफिकेशन.

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा करीब तीन फीसदी की बढ़त में रहा। इसके बाद एचडीएफसी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), टाइटन, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा।

हालांकि दूसरी ओर, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) और टीसीएस के शेयर गिरावट में चल रहे थे।

यह भी पढ़े | Fact Check: वायरल खबर में दावा, सामान्य वर्ग के छात्रों की UPSC सिविल परीक्षा देने की उम्र 32 से घटकर 26 वर्ष होने जा रही है, जानें खबर की सच्चाई.

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 112.77 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 40,544.37 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी 23.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 11,896.80 पर पहुंच गया था।

शेयर बाजारों के आंकड़ों से पता चला कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 1,585.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख (संस्थागत व्यवसाय) अर्जुन यश महाजन के मुताबिक, भारतीय बाजार सकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ मजबूती में दिख रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनियों की कमाई अब तक बाजार के लिये अच्छी रही है। हम उम्मीद करते हैं कि निफ्टी 11,900-12,000 के दायरे में रहेगा। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), वाहन और वित्त क्षेत्र के शेयर निवेशकों के आकर्षण में बने रहेंगे।

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में था। चीन का शंघाई कंपोजिट में गिरावट में था।

इस बीच, कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)