जरुरी जानकारी | सेंसेक्स, निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी शेयरों में तेजी

मुंबई, आठ दिसंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरो में जोरदार तेजी से मंगलवार को शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार धारणा को बल मिला और बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा।

कारोबारियों ने कहा कि रुपये में मजबूत सुधार से भी बाजार की तेजी को समर्थन मिला।

यह भी पढ़े | ITR Filing Tips: आईटी रिटर्न 2019-20 दाखिल करने से पहले गांठ बांध लें ये जरुरी बातें.

बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स 181.54 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45,608.51 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज हुई।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला बना रहा। निफ्टी भी 37.20 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 13,392.95 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Agra Metro Construction: पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सोमवार को आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का करेंगे शुभारंभ.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे अधिक 3.15 प्रतिशत चढ़ गया। टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी 2021 की दूसरी छमाही में 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करेगी। इसके बाद कंपनी के शेयर में 1.82 प्रतिशत का उछाल आया।

वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और एशियन पेंट्स के शेयर 2.36 प्रतिशत तक टूट गए।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘नवंबर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बाजार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और यह सिलसिला जारी है। इससे आज बेंचमार्क सूचकांक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। भारत में आपातकालीन मंजूरी के साथ टीके को पेश करने और अमेरिका तथा जापान में प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से भी बाजार को मजबूती मिली।’’

उन्होंने कहा कि ब्रेक्जिट वार्ता को लेकर उम्मीदें धूमिल पड़ने तथा कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से यूरोपीय बाजारों की धारणा नकारात्मक रही। हालांकि, बाजार अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं, लेकिन वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरों तथा प्रोत्साहन पैकेज से बाजार और ऊंचाई पर जा सकते हैं।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.29 प्रतिशत तक नीचे आ गए।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट रही। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में देखे गये।

इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.35 प्रतिशत फिसलकर 48.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 30 पैसे की बढ़त के साथ 73.60 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली का सिलसिला जारी है। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने सोमवार को बाजार में शुद्ध रूप से 3,792.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)