जरुरी जानकारी | सेंसेक्स, निफ्टी में कारोबार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ

मुंबई, 27 जुलाई एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख को देखते हुये बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी सोमवार को कारोबार की शुरुआत हल्की- फुल्की बढ़त के साथ हुई।

कारोबार के शुरुआती दौर में बीएसई का सेंसेक्स 54.76 अंक यानी 0.14 प्रतिशत ऊंचा रहकर 38,183.66 अंक और एनएसई का निफ्टी 9.40 अंक यानी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 11,203.55 अंक पर रहा।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में उत्तर प्रदेश, ठीक होने वाले पीड़ितों के डिस्चार्ज को लेकर सरकार की तरफ से जारी हुई नही घोषणा.

एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को ज्यादातर बढ़त में रहे।

कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क माने जाने वाला ब्रेंट क्रूड का भाव 0.41 प्रतिशत नीचे रहकर 43.24 डालर प्रति बैरल पर रहा।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियमों में किया बदलाव.

अमरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से बाजार में कारोबारी धारणा नरम रही। इससे पिछले सप्ताह वैश्विक बाजारों में सुस्ती का माहौल रहा।

बीएसई सेंसेक्स गत सप्ताहांत शुक्रवार को 11.57 अंक नीचे रहकर 38,128.90 अंक और एनएसई का निफ्टी सूचकांक 21.30 अंक घटकर 11,194.15 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 1,108.76 अंक और निफ्टी में 292.45 अंक का उछाल दर्ज किया गया।

बहरहाल, दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1.6 करोड़ के पार निकल गया है और मरने वालों की संख्या 6.5 लाख से अधिक हो गई है। वहीं भारत में मरने वालों का आंकड़ा 32,000 को पार कर गया है जबकि संक्रमितों की संख्या 14 लाख से ऊपर निकल गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)