जरुरी जानकारी | सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर; बिजली, आईटी कंपनियों के शेयर चमके

मुंबई, 12 अगस्त शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों नई रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों की बिजली, आईटी और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी।

कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में 19 प्रतिशत की तेजी से भी बाजार धारणा को बल मिला।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 318.05 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 54,843.98 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 54,874 के अब तक के उच्चतम स्तर तक चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.15 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ रिकार्ड 16,325.15 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 6.22 प्रतिशत की तेजी के साथ पावर ग्रिड का शेयर सर्वाधिक लाभ में रहा। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाइटन, एल एंड टी, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक में प्रमुख रूप से तेजी रही।

दूसरी तरफ डा. रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई समेत अन्य शेयर नुकसान में रहे। इनमें 0.67 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।

कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 लाभ में जबकि नौ नुकसान में रहें।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच आईटी, बिजली और अन्य उपयोगी सेवाओं से जुड़े शेयरों के समर्थन से बाजार में तेजी रही। चीन में ऑनलाइन बीमा कंपनियों पर नियामकीय जांच से घबराहट पर अमेरिका में मुद्रास्फीति की रफ्तार धीमी पड़ने तथा ब्रिटेन में जीडीपी वृद्धि दर में तेजी भारी रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में सालाना आधार पर 5.4 प्रतिशत रही जो जून के आंकड़े के बराबर है। इससे फेडरल रिजर्व की अपने रुख में तुरंत बदलाव करने को लेकर आशंका कुछ कम हुई है। वहीं ब्रिटेन में कोविड से जुड़ी पाबंदियों में ढील के साथ गतिविधियां और मांग बढ़ने से तिमाही दर तिमाही आधार पर जीडीपी वृद्धि दर दूसरी तिमाही में 4.8 प्रतिशत रही।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘आईटी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में तेजी लौटने से बाजार ऊपर चढ़ा। आईटी शेयर पर निवेशकों की नजर रही। इसका कारण मजबूत सौदों के साथ लगातार दहाई अंक में आय में वृद्धि का होना है।

इसके अलावा, पिछले एक-दो दिन से छोटी एवं मझोली कंपनियों में बिकवाली के बाद इन दोनों खंडों में अच्छी लिवाली देखी गयी।

चीन में प्रौद्योगिकी कंपनियों पर कार्रवाई के बीच जारी पंचवर्षीय योजना में कंपनियों पर कारोबार संबंधी नियमन की वकालत से एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में गिरावट रही। शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सोल सभी नुकसान में रहें।

यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में मध्याह्न कारोबार में सकारात्मक रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.56 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 74.25 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 238.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)