मुंबई, 19 अगस्त : वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रूख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बढ़त दर्ज की गई और यह 113 अंक चढ़ गया. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 113.2 अंक बढ़कर 60,411.20 पर था. व्यापक एनएसई निफ्टी 35.7 अंक चढ़कर 17,992.20 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद दोनों ही मानक सूचकांक अस्थिर हो गए और लाभ तथा नुकसान के बीच कारोबार करते रहे.
सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टाइटन, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, पॉवर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल और शंघाई लाल निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि तोक्यो और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को तेजी के साथ बंद हुए. यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ: तेलंगाना में करीब 22.50 लाख स्कूली बच्चों ने देखी फिल्म ‘गांधी’
पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में कमजोर खुला लेकिन अंत में 37.87 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,298 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.25 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,956.50 अंक पर बंद हुआ था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत गिरकर 96.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,706 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.