महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की

मुंबई, 24 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश और पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से रविवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात की. भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शनिवार को महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी.

चुनाव परिणामों के बाद ध्यान भाजपा नेता फडणवीस पर केंद्रित हो गया है जिनका राज्य में पार्टी की जीत में अहम योगदान है. भाजपा ने राज्य में 149 सीट पर चुनाव लड़ा था जिनमें से उसने 132 सीट पर जीत हासिल की. राजनीतिक गलियारों में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री बनने वाले दूसरे ब्राह्मण फडणवीस तीसरी बार इस पद पर आसीन होंगे. यह भी पढ़ें : डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI: आरबीआई

भाजपा नेता शिव प्रकाश और बावनकुले फडणवीस से मिलने रविवार को यहां मालाबार हिल क्षेत्र में स्थित उनके ‘सागर’ बंगले पर पहुंचे. मौजूदा राज्य विधानसभा का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त होगा जिसके कारण मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय करने के लिए सत्तारूढ़ सहयोगी दलों के नेताओं के बीच बैठकें जरूरी हो गई हैं.