मुंबई: महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (EKnath Shinde) को कथित तौर पर नक्सलियों ने एक पत्र भेजा है जिसमें राज्य के गढ़चिरौली जिले में माओवादियों के मारे जाने का बदला लेने की धमकी दी गई है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।जिले के एक अधिकारी ने बताया कि पत्र शुक्रवार को यहां शिंदे के आवास पर मिला, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शिंदे ठाणे और गढ़चिरौली जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं. मंत्री ने बाद में कहा कि गढ़चिरौली में नक्सलवाद की समस्या से निपटने का एकमात्र रास्ता विकास है.
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए थे जिनमें उनका एक शीर्ष कमांडर भी शामिल था. अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने के संबंध में ठाणे पुलिस को मिली शिकायत को जांच के लिए अपराध शाखा को सौंप दिया गया है. यह भी पढ़े: मुंबई: शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
Maharashtra Urban Development Minister & Shiv Sena leader Eknath Shinde has received a letter allegedly sent by Naxals, following which his security was heightened. Police registered a case & investigation is underway: Thane Crime Branch
(File pic) pic.twitter.com/aa8k862yTE
— ANI (@ANI) February 13, 2022
शनिवार रात यहां पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा कि उन्हें पहले भी ऐसी धमकियां मिली हैं. उन्होंने कहा, ‘‘गढ़चिरौली का संरक्षक मंत्री होने के नाते जिले की देखभाल करना मेरा कर्तव्य है. हमारा उद्देश्य जिले का सर्वांगीण विकास करना तथा इसे मुख्यधारा में लाना है. बुनियादी ढांचे का विकास क्षेत्र में नक्सलियों से लड़ने का एकमात्र रास्ता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)