गया (बिहार), आठ जनवरी बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने गया जिले के छकरबंधा जंगल से विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भारी मात्रा में बरामद की है। गया पुलिस की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में बताया गया कि बरामद की गई वस्तुओं में आठ सिलेंडर, 15 प्रेशर कुकर, 35 बैटरी, 84 स्टील कंटेनर, 22 टिफिन के छोटे डिब्बे, 60 एल्युमीनियम फॉयल, 24 बंडल लचीला तार, 110 सिरिंज, 132 लोहे के पाइप सॉकेट, टिन कटर, हथौड़े आदि शामिल हैं।
बिहार पुलिस और केंद्रीय बलों- सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की एक विशेष टीम का एक विशेष सूचना के आधार पर गठन किया गया जिसने छकरबंधा थाना अंतर्गत आने वाले तारचुना वन क्षेत्र में बुधवार तड़के छापेमारी की।
पुलिस को विशेष सूचना मिली थी कि छकरबंधा जंगल के एक खास इलाके का इस्तेमाल माओवादी अपने सुरक्षित ठिकाने के रूप में कर रहे हैं।
बयान में बताया गया कि छकरबंधा जंगल के एक गुफानुमा कोने का इस्तेमाल आईईडी और बारूदी सुरंग बनाने के लिए किया जा रहा था।
बयान के अनुसार, गुफा से भारी मात्रा में विस्फोटक और उच्च गुणवत्ता वाले आईईडी बनाने के लिए कच्चा माल बरामद किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)