देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से पहले गांदरबल में जेड-मोड़ सुरंग के आसपास सुरक्षा बढ़ी

श्रीनगर, 11 जनवरी जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में जेड-मोड़ सुरंग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 जनवरी को कर सकते हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मध्य कश्मीर जिले के सोनमर्ग इलाके के गगनगीर में सुरंग के उद्घाटन के बाद एक रैली को संबोधित कर सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने बताया, ‘‘जेड-मोड़ सुरंग के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और एसपीजी कर्मियों वाली प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम ने कार्यक्रम स्थल को अपनी निगरानी में ले लिया है।’’

अधिकारियों ने बताया कि अब यह स्थल आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना सोमवार के उद्घाटन समारोह के मद्देनजर मुस्तैदी से तैनात हैं।

अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए व्यापक तलाशी और गश्त की जा रही है।

पिछले वर्ष 20 अक्टूबर को गगनगीर क्षेत्र में सुरंग स्थल के पास हुए आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह गैर-स्थानीय मजदूर मारे गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)