Rajasthan Gram Panchayat Election 2020: राजस्थान में पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुरू
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जयपुर, तीन अक्तूबर. राजस्थान में 21 जिलों में 1028 ग्राम पंचायतों (Rajasthan Gram Panchayat Election 2020) में पंच, सरपंचों के चुनाव के लिए मतदान शनिवार को हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. मतदान के बाद गणना होगी.

मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के सभी बंदोबस्त किए गए हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन व मास्क पहनने जैसे नियमों का भी ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. यह भी पढ़ें-राजस्थान पंचायत चुनाव 2020: तीसरे चरण में पंच-सरपंचों के लिए हुआ 81.83 फीसदी मतदान

दूसरे चरण में 34.06 लाख मतदाता हैं। पहले चरण में 28 सितंबर को 947 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ था। मतदान का तीसरा चरण छह अक्तूबर व चौथा चरण 10 अक्तूबर होगा.