Surajgarh Sarpanch Attack: राजस्थान के झुंझुनू जिले का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाशों ने सरपंच की गाड़ी पर जानलेवा हमला कर दिया है. यह घटना सूरजगढ़ कस्बे की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन अलग-अलग कैंपर गाड़ियों में सवार हमलावरों ने काकोड़ा गांव के सरपंच संदीप डैला और उनके साथी देवी सिंह ओला की गाड़ी को अचानक रास्ते में रोक लिया और जानबूझकर टक्कर मार दी. इसके बाद करीब आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश हथियारों से लैस होकर गाड़ी पर टूट पड़े.
लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.
ये भी पढें: झुंझुनू जिले में नवनिर्मित हाईवे का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण बहा
सूरजगढ़ में दिनदहाड़े सरपंच पर हमला
राजस्थान में कानून कहां है?
वीडियो देखिए। सूरजगढ़ (झुंझुनूं) में अज्ञात बदमाशों ने काकोड़ा सरपंच की गाड़ी पर हमला किया। अपराधी बेखौफ बाजार में गाड़ियां तोड़ रहे हैं। इसमें गाड़ी सवार सरपंच संदीप डैला और देवी सिंह ओला बाल-बाल बच गए। pic.twitter.com/5OnRSE0jlm
— Arvind Sharma (@sarviind) July 15, 2025
पुरानी रंजिश के चलते हमला!
गंभीर रूप से घायल सरपंच और उनके साथी को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक बताई है. पुलिस को शक है कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश के चलते किया गया है, हालांकि फिलहाल जांच के सभी एंगल से पड़ताल की जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और इलाके को घेरकर नाकाबंदी शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं.
आम जनता कितनी सुरक्षित है?
इस घटना ने स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया है. लोगों का कहना है कि अगर इस तरह सरपंच जैसे जनप्रतिनिधि पर भी खुलेआम हमला हो सकता है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है? भीड़ में मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने जनता को भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी.













QuickLY