देश की खबरें | संसद परिसर में ‘‘धक्का-मुक्की’’ : भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर उन पर संसद परिसर में ‘‘धक्का-मुक्की’’ के दौरान ‘‘शारीरिक हमला और उकसावे’’ में शामिल होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही भाजपा ने हत्या के प्रयास और अन्य आरोपों के तहत राहुल गांधी को अभ्यारोपित करने की मांग की।

भाजपा सांसद हेमंग जोशी अपनी पार्टी के सहयोगियों अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज के साथ संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत सौंपी।

संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर बृहस्पतिवार को संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए।

थाने के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने मामले की गहन जांच करने और बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कृत्य), 131 (आपराधिक बल प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

कांग्रेस ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ ‘‘धक्का-मुक्की’’ की।

कांग्रेस ने भी इस मामले में पुलिस को एक शिकायत दी है।

वडोदरा से भाजपा सांसद हेमंग जोशी ने अपनी दो पन्नों की शिकायत में कहा, ‘‘लगभग 10 बजे, मैं मुकेश राजपूत जी, प्रताप राव सारंगी जी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथी सांसदों के साथ संसद के मकर द्वार पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहा था।’’

उन्होंने कहा कि वे खास तौर पर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों द्वारा फैलाई जा रही ‘‘गलत सूचना’’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

जोशी ने शिकायत में कहा, ‘‘इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान, राहुल गांधी पूर्वाह्न 10.40 से 10.45 बजे के बीच मौके पर पहुंचे। निर्धारित प्रवेश मार्ग से जाने के संसद के सुरक्षाकर्मियों के अनुरोध के बावजूद, राहुल गांधी ने विरोध प्रदर्शन को बाधित करने और राजग सांसदों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से निर्देशों की अनदेखी की और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की ओर बलपूर्वक बढ़े।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि न केवल राहुल गांधी और अन्य ने सुरक्षाकर्मियों के निर्देशों का उल्लंघन किया, बल्कि उन्होंने (राहुल गांधी) ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य सदस्यों को राजग सांसदों की ओर आक्रामकता के साथ आगे बढ़ने के लिए उकसाया।

जोशी ने कहा, ‘‘उन्होंने जानबूझकर मुकेश राजपूत और प्रताप राव सारंगी और अन्य लोगों को धक्का देने के लिए शारीरिक बल का इस्तेमाल किया, जो प्रवेश द्वार पर संकरी सीढ़ियों पर खड़े थे।’’

उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप मुकेश राजपूत के सिर के पिछले हिस्से में ‘‘गंभीर चोट’’ आयी और सारंगी के माथे पर चोट लगी।

जोशी ने शिकायत में कहा, ‘‘मेरे सहकर्मी डॉ. बायरेड्डी सबरी, सांसद, जो एक योग्य चिकित्सक हैं, ने घायल व्यक्तियों का तुरंत प्राथमिक उपचार किया। मैंने व्यक्तिगत रूप से इस घटना को देखा, क्योंकि मैं अपने घायल सहकर्मियों के बगल में खड़ा था और श्री राहुल गांधी और उनके साथियों से बात करने का प्रयास कर रहा था।’’

ठाकुर ने गांधी पर नगालैंड की एक महिला भाजपा सांसद के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया।

वहीं, कांग्रेस ने भाजपा सांसदों पर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का देने और गांधी के साथ ‘‘शारीरिक दुर्व्यवहार’’ करने का आरोप लगाया।

एक अधिकारी ने कहा कि दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने थाने जाकर शिकायत दी।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल उस समय नयी दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला के कार्यालय के अंदर था, जब कांग्रेस नेता अपनी शिकायत लेकर आये। कांग्रेस नेताओं को एसीपी के कमरे के अंदर इंतजार करने के लिए कहा गया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में, कई कांग्रेस सांसदों ने उनसे घटना की जांच शुरू करने का अनुरोध किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)