मुंबई में पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 15 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 14 दिसंबर : मुंबई में 20 महीने के बाद बुधवार से पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल एक बार फिर से खुलेंगे. स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने मंगलवार को जारी किया.

कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से ही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्कूल बंद थे. इससे पहले कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर चार दिसंबर से स्कूलों को पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला टाल दिया गया था. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | पल्लेदारी अमानवीय गतिविधि, कामगारों की दशा सुधारने की जरूरत : केरल उच्च न्यायालय

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है, जिसमें से पांच मरीज मुंबई में ही हैं.ah