School Recruitment Scam: ईडी ने तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के खिलाफ समन जारी किया
ED | Photo- X

कोलकाता, 4 अगस्त : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के विद्यालयों में भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर जारी जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि साहा को घोटाले में संलिप्तता के आरोप में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल गिरफ्तार किया था और उन्हें बाद में जमानत दे दी गई थी. उन्होंने बताया कि साहा को एजेंसी के कोलकाता स्थित कार्यालय में सोमवार को ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया है. यह भी पढ़ें : New Degree In Marriage: घटते जन्म दर के बीच चीनी विश्वविद्यालय ने की ‘विवाह’ में नई डिग्री की घोषणा

ईडी के अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘उनसे स्कूल भर्ती घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए सोमवार सुबह हमारे कार्यालय आने को कहा गया है.’’