सीमांत गांवों के विकास के लिए शुरू होगी योजना: CM पुष्कर सिंह धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी (Photo: ANI)

देहरादून, 18 नवंबर : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश के सीमांत गांवों के सुनियोजित विकास के लिए जल्द एक योजना शुरू की जाएगी. यहां पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गांवों में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी जो ग्राम्य विकास को समर्पित होगी.

धामी ने कहा कि उत्तराखंड में स्थित भारत के ऐसे प्रथम गांवों के विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री प्रथम ग्राम समेकित विकास योजना’ शुरू की जायेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चमोली जिले के माणा के दौरे पर सीमावर्ती गांवों को देश के अंतिम गांव के बजाय प्रथम गांव बताया था. इन गांवों को देश के प्रथम गांव के साथ प्रहरी भी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता इन गांवों का सुनियोजित विकास करना है. यह भी पढ़ें : Gujarat Elections 2022: प्रधानमंत्री मोदी के गढ़ गुजरात में आज से गरजेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

धामी ने कहा कि गांवों में स्वच्छता के लिए ‘मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र’ योजना और ग्राम पंचायतों के सुनियोजित विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री चौपाल’ योजना शुरू की जायेगी. मुख्यमंत्री स्वयं किसी गांव में जाकर चौपाल में हिस्सा लेंगे और वहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे.