चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी देने का फैसला किया है. बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने हरियाणा में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग से संबंधित धर्मशालाओं की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह अन्य सामाजिक संस्थानों के भवनों में सौर संयंत्र के लिए भी 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी.’’
मंत्री ने यह भी कहा कि बिजली विभाग राज्य में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान भी चला रहा है.
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में 1,71,688 परिसरों की जांच की गई और 45,394 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए और 138.79 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसमें से 92.94 करोड़ की वसूली हुई.