देश की खबरें | दिल्ली में सफाईकर्मी पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 17 सितंबर दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने 30 वर्षीय एक सफाईकर्मी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद था जिसके बाद यह घटना हुई।

यह भी पढ़े | कश्मीरी पंडितों ने सरकार से 10 जिलों के बजाय एक ही जगह पर विस्थापित करने का आग्रह किया.

सोनपाल नामक घायल व्यक्ति नेहरू नगर का निवासी है और जामिया नगर में नगर निगम में संविदा पर सफाईकर्मी के तौर कार्यरत है।

पुलिस ने कहा कि घटना बुधवार की सुबह हुई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े | Kulbhushan Jadhav Case: विदेश मंत्रालय ने कहा, ICJ के फैसले को लागू करने के अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर पाया पाकिस्तान.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने कहा, “सुबह लगभग सात बजे जब सोनपाल काम पर था, जामिया नगर के निवासी मोहम्मद शिराज (28) नामक व्यक्ति और उसके बीच सफाई को लेकर बहस हुई जिसके बाद आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।”

डीसीपी ने कहा कि सोनपाल को उपचार के लिए होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि सोनपाल के बयान के आधार पर जामिया नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)