MP: शिक्षक के वाहन को नुकसान पहुंचाने के आरोप में सैनिक स्कूल के कक्षा 12 के विद्यार्थी निलंबित
suspended (img: pixabay)

रीवा (मध्य प्रदेश), 15 फरवरी : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित सैनिक स्कूल में शिक्षक के वाहन को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया गया है. एक प्रशासनिक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. रीवा की अतिरिक्त जिलाधिकारी सपना त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार को कक्षा 12वीं के पांच विद्यार्थी उनके पास पहुंचे.

उन्होंने बताया, विद्यार्थियों ने शिकायत की कि एक शिक्षक के वाहन को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पूरी कक्षा को निलंबित कर दिया गया है. त्रिपाठी ने कहा कि वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए स्कूल के अधिकारी और प्रधानाचार्य से बात करेंगी, क्योंकि छात्रों की परीक्षाएं आने वाली हैं. यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में मादक पदार्थ गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

सुत्रों के मुताबिक, कुछ विद्यार्थियों के क्रिकेट खेलने के दौरान शिक्षक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था. सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश रावल से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.