जरुरी जानकारी | सेल को अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क निदेशालय से एईओ टियर-2 प्रमाणन मिला

नयी दिल्ली, 10 जून सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात उत्पादक कंपनी सेल ने मंगलवार को कहा कि उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क निदेशालय से 'अधिकृत आर्थिक ऑपरेटर' (एईओ) टियर-2 की मान्यता मिली है।

एईओ मान्यता होने से व्यापारिक संस्थाओं को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के बेहतर अनुपालन और त्वरित सीमा शुल्क निकासी प्रक्रिया के साथ दक्षता बढ़ाने में मदद मिलती है।

यह प्रमाणन उन आयातकों और निर्यातकों को मिलता है जो अपनी आपूर्ति शृंखला में उच्च स्तर की सुरक्षा और अनुपालन को दर्शाते हैं।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने एक बयान में कहा, "यह प्रमाणन कंपनी को बेहतर आपूर्ति शृंखला सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय मान्यता और ज्ञान साझा करने और नेटवर्किंग के अवसरों तक पहुंच जैसे लाभों के साथ प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा।"

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) द्वारा शुरू एईओ कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देते हुए एक सुरक्षित और कुशल कारोबारी माहौल को प्रोत्साहित करना है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल ने कहा कि उसे नौ जून, 2025 को यह मान्यता प्राप्त हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)