Russian Court Fined Wikipedia: रूस की अदालत ने विकिपीडिया पर लगाया जुर्माना, यूक्रेन युद्ध पर लिखना पड़ा भारी

यह युद्ध की निष्पक्ष रिपोर्टिंग या आलोचना को रोकने और सूचना तक रूसी जनता की पहुंच को बाधित करने के लिए रूस सरकार द्वारा उठाया गया एक और कदम है. अदालत ने ‘‘जापोरिज्जिया क्षेत्र में रूस का कब्जा’’ शीर्षक वाले विकिपीडिया के एक लेख को नहीं हटाने पर निशुल्क एवं सार्वजनिक रूप से संपादित ऑनलाइन विश्वकोश संचालित करने वाली गैर सरकारी संस्था ‘विकिमीडिया फाउंडेशन’ पर 20 लाख रूबल (24,464 डॉलर) जुर्माना लगाया. कई देशों ने रूस की इस कार्रवाई की निंदा की है और 2014 में यूक्रेन के क्रीमियाई प्रायद्वीप पर रूस द्वारा किए गए कब्जे को अवैध बताया है.

सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने कहा कि ‘विकिमीडिया फाउंडेशन’ ने ‘‘गलत जानकारी’’ देने वाले लेखों को हटाने की रूस के सरकारी संचार निगरानीकर्ता ‘रोसकोम्नाद्जोर की मांगों पर ध्यान नहीं दिया. ‘तास’ ने कहा कि विकिपीडिया के एक प्रतिनिधि ने लेख हटाने की मांग को ‘‘अस्पष्ट’’ बताते हुए अदालत से इसे खारिज करने का अनुरोध किया था. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल में अपनी आलोचनाओं और उस तथ्यात्मक रिपोर्टिंग के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, जो उनकी सरकार के विचारों एवं किसी घटनाक्रम की उसकी व्याख्या से मेल नहीं खाती. यह भी पढ़ें : Pakistan PM शहबाज शरीफ का आरोप, सत्ता के लिए इमरान खान ने पाकिस्तान की विदेश नीति को संकट में डाला

यूक्रेन में युद्ध के बारे में ‘‘गलत जानकारी’’ को हटाने से इनकार करने पर विकिपीडिया पर जुर्माना पहली बार नहीं लगाया गया है. इससे पहले पिछले सप्ताह मॉस्को की इसी अदालत ने रूसी प्राधिकारियों द्वारा अतिवादी माने जाने वाले ‘साइकिया’ बैंड के एक गीत से जुड़ी सामग्रियां नहीं हटाने पर ‘विकिमीडिया फाउंडेशन’ पर आठ लाख रूबल जुर्माना लगाया था.