जरुरी जानकारी | रुपया छह पैसे टूटकर 74.82 प्रति डॉलर पर बंद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक की जानकारियों के जारी किये जाने से पहले की अनिश्चितता तथा रिजर्व बैंक के दखल देने के संदेह के कारण बुधवार को रुपया ने शुरुआती तेजी खो दी। कारोबार की समाप्ति पर रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 74.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मुंबई, 19 अगस्त अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक की जानकारियों के जारी किये जाने से पहले की अनिश्चितता तथा रिजर्व बैंक के दखल देने के संदेह के कारण बुधवार को रुपया ने शुरुआती तेजी खो दी। कारोबार की समाप्ति पर रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 74.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.71 पर मजबूती में खुला। कारोबार के दौरान रुपया एक समय 74.67 प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया था लेकिन यह तेजी बरकार नहीं रह सकी। कारोबार के दौरान रुपया 74.93 प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक भी आ गयया।
कारोबार समाप्त होने पर यह अंतत: छह पैसे कमजोर होकर 74.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मंगलवार को रुपया 74.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
छह मद्राओं पर आधारित डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिर कर 92.23 पर आ गया था।
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख (मुद्रा) राहुल गुप्ता ने कहा कि बाजार का ध्यान फेडरल रिजर्व की बैठक की जानकारियों पर है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद नहीं है कि फेडरल रिजर्व की बैठक की जानकारियों में किसी भी नई मौद्रिक प्रोत्साहन पहल का संकेत मिलेगा, लेकिन बाजार का ध्यान मुद्रास्फीति के प्रति फेडरल रिजर्व के दृष्टिकोण में किसी भी बदलाव पर होगा।’’
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषक (विदेशी मुद्रा व बहुमूल्य धातु) गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर के मुकाबले उच्च स्तर पर खुलने के बाद रुपया आरबीआई के संदेहास्पद हस्तक्षेप को लेकर गिर गया, लेकिन कमजोरी के सीमित रहने की उम्मीद है।’’
घरेलू शेयर बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 86.47 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,614.79 अंक पर और निफ्टी 23.05 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त लेकर 11,408.40 अंक पर बंद हुआ।
प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शेयरों में 459 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की।
ब्रेंट कच्चा तेल वायदा बाजार में 0.92 प्रतिशत फिसल कर प्रति बैरल 45.04 डॉलर पर आ गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)