जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.95 के स्तर पर

मुंबई, 25 नवंबर विदेशी कोषों की लगातार आवक और कोरोना वायरस की वैक्सीन के संबंध में सकारात्मक प्रगति के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे बढ़कर 73.95 के स्तर पर आ गया।

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती, विदेशी कोषों की लगातार आवक और कमजोर अमेरिकी मुद्रा ने रुपया का समर्थन किया।

यह भी पढ़े | How To Check LIC Policy Status Online: एलआईसी ग्राहक पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन ऐसे करें चेक, जानिए पूरी प्रक्रिया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.98 पर खुला, और बढ़त दर्ज करते हुए 73.95 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की मजबूती को दर्शाता है।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर तीन सप्ताह के उच्च स्तर 74.01 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों के होम लोन सब्सिडी की तारीख बढ़ी, यहां जानिए सभी डिटेल्स.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 4,563.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.27 प्रतिशत बढ़कर 48.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)