नई दिल्ली, 25 नवंबर. आज के इस दौर में हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहता है. यही कारण है कि लोग तरह-तरह के निवेश करते हैं. जिसमें म्यूच्यूअल फंड से लेकर कई बीमा पॉलिसी का समावेश होता है. एलआईसी पॉलिसी भी लोग अपने या बच्चों के नाम से शुरू करते हैं. जिससे उनका आने वाला कल सुरक्षित रहे. लेकिन कई बार पॉलिसी कराने के बाद इससे जुड़ी कई चीजें आपके मन में होती है. जैसे आप पॉलिसी स्टेटस, जमा करने की तारीख सहित उसकी अवधि याद नहीं रख पाते हैं. जिससे आपको दिक्कत होती है. इस कड़ी में हम आपको बताना चाहते हैं कि आखिर आप एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन (LIC Policy Status Online) कैसे समय-समय पर चेक कर सकते हैं.
एलआईसी पॉलिसी का ऑनलाइन चेक करना बेहद ही आसान है. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जिससे आप अपनी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन देख सकेंगे. डिजिटल सेवा के जरिए आप ऑनलाइन और मोबाइल सेवा का भी इस्तेमाल कर आप अपनी एलआईसी पॉलिसी से जुड़ी पूरी जानकारी रख सकते हैं. यह भी पढ़ें-Sukanya Samriddhi Yojana: पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना से आपकी लाडली का भविष्य होगा सिक्योर, जानें स्किम से जुड़ी सभी बातें
ज्ञात हो कि अगर आप एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस पहली बार चेक कर रहे हैं तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता है. जिसके बाद एक ईमेल आपको रजिस्टर्ड ईमेल पर आटा है. सबसे पहले आप जान लें कि एलआईसी की वेबसाइट पर कैसे रजिस्ट्रेशन किया जाता है.
ग्राहक को सर्व प्रथम एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर न्यू यूजर के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा. जिसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड सिलेक्ट करने के बाद सभी जानकारी मुहैया करनी पड़ेगी. यह चीजे पूरी होने के बाद आपको 'e-services' का विकल्प चुनना पड़ेगा. फिर आपको बनाई गई लॉग-इन आईडी से लॉग-इन करने की जरूरत है. इस दौरान दिए गए फॉर्म को सही तरीके से पूरा करके ई-सर्विसेज के लिए पॉलिसी को रजिस्टर कर देना है. इस प्रक्रिया के बाद आपको अपने फॉर्म की प्रिंट लेनी है और हस्ताक्षर करके फॉर्म की फोटो खींचकर अपलोड कर दें. फिर एलआईसी के वेरिफिकेशन के बाद ग्राहक को इसकी स्वीकृति के बारे में ईमेल या एसएमएस के माध्यम से अवगत कर दिया जाता है.
ऐसे चेक करें अपनी एलआईसी पॉलिसी का ऑनलाइन स्टेटस-
ग्राहक सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सर्विसेज के भीतर कस्टमर पोर्टल के आप्शन को चुनें. जिसके बाद आप रजिस्टर्ड यूजर का चयन कर दें. फिर आप Username, Birthday Date, Password भरकर 'Go' का आप्शन चुन लें. यह करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. जहां आप 'View Enrolled Policies' का विकल्प चुनें. जिसके बाद आपकी पॉलिसी से जुड़ा एक पेज खुल जाएगा जहां शुरू करने की तारीख, प्रीमियम राशि सहित बोनस की पूरी जानकारी दी गई होगी. यहां आप एलआईसी पॉलिसी का नंबर भरकर क्लिक करें और उसकी स्टेटस जान लें.