Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों के होम लोन सब्सिडी की तारीख बढ़ी, यहां जानिए सभी डिटेल्स
प्रधानमंत्री आवास योजना (Photo Credits-ANI Twitter)

Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY: केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) बहुत कारगर साबित हुई है. इस योजना का लाभ लेते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने आवास खरीदें हैं. यह योजना बहुत लोकप्रिय है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. सरकार का उद्देश्य इस योजना को शुरू करने के पीछे का है रियायत के सतह स्थायी आवास को मुहैया कराना. जिसके तहत ढाई लाख रुपये की सब्सिडी लोगों को मिलती है. इसी कड़ी में आम लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल केंद्र सरकार ने क्रेडिट लिंक्‍ड सब्सिडी योजना (PMAY CLSS) के तहत होम लोन पर दी जाने वाली इंटरेस्‍ट सब्सिडी की तारीख को बढ़ा दिया है. मोदी सरकार ने इसे बढाकर 31 मार्च 2021 कर दिया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ 6 लाख से 18 लाख रुपये की सालाना इनकम वाले परिवारों को दिया जाता है. केंद्र की इस योजना की खास बात यह है कि अन्य फायदों के साथ यहां 20 साल तक होम लोन पर 6.5 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी आपको देती है. इस योजना को साल 2015 में मोदी सरकार ने शुरू किया था. यह भी पढ़ें-Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana: PM मोदी ने कहा- गरीब मेहनत कर घर लौटे तो चैन की नींद सोए, ऐसी है पीएम आवास योजना

ज्ञात हो कि केंद्र की इस योजना का फायदा लेने के लिए आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स होने चाहिए. जिसमें सबसे जरूरी है पैन कार्ड. साथ ही एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. इनकम टैक्स प्रूफ के लिए पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, आईटीआर सहित पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप होना चाहिए.