जरुरी जानकारी | रुपया तीन पैसे टूटकर 79.81 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 19 सितंबर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर सोमवार को तीन पैसे की गिरावट के साथ 79.81 पर बंद हुई। वैश्विक बाजारों में डॉलर के मजबूत होने के साथ रुपया का शुरुआती लाभ लुप्त होने से यह गिरावट आई।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और शेयर बाजार में विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लग गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.70 पर खुला। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 79.59 तक गया और नीचे में 79.81 तक आया।

अंत में यह तीन पैसे की गिरावट के साथ 79.81 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 79.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत बढ़कर 110.05 पर पहुंच गया।

वैश्विक कच्चा तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘चीनी युआन के मुकाबले डॉलर में मजबूती रही। युआन का और कमजोर होना एशियाई मुद्राओं के लिए खतरनाक संकेत होगा...।’’

इस बीच, बीएसई सेंसेक्स 300.44 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,141.23 जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91.40 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 17,622.25 अंक पर बंद हुआ।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक, अनुज चौधरी के अनुसार, सकारात्मक घरेलू बाजारों और कमजोर कच्चे तेल की वजह से भारतीय रुपये में तेजी आई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)