जयपुर, दो जून राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय यात्रा पर चार जून को राजस्थान आयेंगे।
आरएसएस के क्षेत्रीय संघचालक रमेश अग्रवाल ने बताया कि सरसंघचालक मोहन भागवत संघ शिक्षा वर्ग के अंतिम सप्ताह चार जून रात्रि से सात जून रात्रि तक हिन्डौन में लग रहे चालीस वर्ष से कम आयु एवं आठ और नौ जून को 40 वर्ष से अधिक आयु के स्वयंसेवकों के विशेष द्वितीय वर्ष में उदयपुर प्रवास पर आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वर्गों के समय सरसंघचालक का पूरा समय संघ शिक्षा वर्ग करने आए शिक्षार्थियों के लिए ही रहता है ।
अग्रवाल ने एक बयान में बताया कि ग्रीष्मावकाश में कार्यकर्ताओं के शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण के लिए तीन सप्ताह के संघ शिक्षा वर्गों का आयोजन होता है। उनके अनुसार इसमें प्रथम वर्ष करने के उपरांत एक से अधिक शाखाओं की देखरेख करने वाले कार्यकर्ताओं का द्वितीय वर्ष क्षेत्र अनुसार होता है।
उन्होनें बताया कि इस वर्ष राजस्थान में दो स्थानों पर द्वितीय वर्ष का आयोजन हो रहा है। उनका कहना था कि द्वितीय वर्ष के संघ शिक्षा वर्ग में एक बार सरसंघचालक एवं अगले वर्ष सरकार्यवाह का प्रवास रहता है।
अग्रवाल ने कहा कि इस बार के क्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत वर्ग के अंतिम सप्ताह चार जून रात्रि से सात जून रात्रि तक हिन्डौन में लग रहे चालीस वर्ष से कम आयु एवं आठ और नौ जून को 40 वर्ष से अधिक आयु के स्वयंसेवकों के विशेष द्वितीय वर्ष में उदयपुर प्रवास पर आ रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)