जरुरी जानकारी | आरकेएन एंटरप्राइजेज ने गोदरेज की दो कंपनियों में हिस्सेदारी 1,652 करोड़ रुपये में बेची

नयी दिल्ली, 11 जुलाई गोदरेज समूह की इकाई आरकेएन एंटरप्राइजेज ने बृहस्पतिवार को गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज एग्रोवेट में अपनी हिस्सेदारी गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह के सदस्यों को 1,652 करोड़ रुपये में बेच दी। यह बिक्री अप्रैल में घोषित गोदरेज परिवार के निपटान समझौते का हिस्सा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आरकेएन एंटरप्राइजेज ने गोदरेज एग्रोवेट में 41.46 लाख शेयर यानी 2.16 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। इन शेयरों की बिक्री 800.05 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर की गई। इस तरह कुल बिक्री मूल्य 331.70 करोड़ रुपये का रहा।

इसके अलावा आरकेएन एंटरप्राइजेज ने गोदरेज प्रॉपर्टीज में भी 1.43 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 39.86 लाख शेयर बेचे। शेयरों का निपटान 3,313.90 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर किया गया। इस तरह सौदे का मूल्य 1,320.90 करोड़ रुपये हो गया।

दोनों कंपनियों के शेयरों को प्रवर्तकों फ्रेयान कृष्णा बीरी, जमशेद नौरोजी गोदरेज, नवरोज जमशेद गोदरेज, नायरिका होल्कर और स्मिता गोदरेज कृष्णा ने एक ही भाव पर खरीदा। इससे गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज एग्रोवेट में उनकी हिस्सेदारी बढ़ गई।

इससे पहले गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज एग्रोवेट ने घोषणा की थी कि जमशेद नौरोजी गोदरेज, नवरोज जमशेद गोदरेज, स्मिता गोदरेज कृष्णा, नायरिका होल्कर और फ्रेयान कृष्णा बीरी दोनों कंपनियों में आरकेएन एंटरप्राइजेज से शेयर खरीदेंगे।

सोमवार को आरकेएन एंटरप्राइजेज ने अप्रैल में घोषित गोदरेज परिवार समझौते के तहत गोदरेज इंडस्ट्रीज में 3,803 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह के सदस्यों को बेचे थे।

देश के सबसे पुराने कारोबारी समूहों में शामिल गोदरेज समूह के संस्थापक परिवार ने अप्रैल में समूह को विभाजित करने के लिए एक समझौता किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)