World Comeback of the Year Award: ऋषभ पंत को लॉरियस ‘वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए किया गया नामांकित
ऋषभ पंत (Photo Credits: StarSports)

नयी दिल्ली, तीन मार्च भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना से बचने के खेल में वापसी पर प्रतिष्ठित लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार 2025 के ‘कमबैक ऑफ द ईयर (वापसी करने वाले साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी)’ श्रेणी में नामांकित किया गया है.

पुरस्कार समारोह 21 अप्रैल को मैड्रिड में होगा. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिलेगी टीम इंडिया को कड़ी टक्कर, ऐसे बनाएं अपनी विनिंग ड्रीम11 फैंटेसी टीम

पंत को 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जाते समय कार दुर्घटना का सामना करना पड़ा था. देहरादून के एक अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद इस 27 साल के खिलाड़ी को मुंबई ले जाया गया, जहां बीसीसीआई के विशेषज्ञ सलाहकार की देखरेख में उनका इलाज हुआ.

दाएं घुटने के तीनों लिगामेंट की सर्जरी के बाद पंत ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा किया.

पंत चोट से उबरने के बाद पिछले साल मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी तत्कालीन आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान में उतरे. पंत ने इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में विजयी वापसी की और कार दुर्घटना के बाद अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया. उनके प्रदर्शन ने भारत को 280 रनों से जीत दिलाने में मदद की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)