तोक्यो, तीन जून शोधकर्ताओं ने नोवेल कोरोना वायरस के आनुवंशिक कोड के एक खास हिस्से की पहचान की है, जो इसके जीवन चक्र को आगे बढ़ाता है। माना जा रहा है कि यह खोज कोविड-19 के उपचार के लिए दवा बनाने में मददगार साबित होगी।
तोक्यो विश्वविद्यालय के शोधकर्ता नोबुयोशी अकीमित्सू समेत वैज्ञानिकों ने बताया कि इन्फ्लूएंजा वायरस और कोरोना वायरस समेत वायरस की कई प्रजातियां आरएनए के रूप में अपने आनुवंशिक अनुक्रम को इकट्ठा करती हैं, जो मानव कोशिकाओं में प्रवेश कर जाते हैं और वहां वायरस की संख्या बढ़ाते हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ आया अमेरिका, अगले हफ्ते भेजेगा 100 वेंटीलेटर्स.
शोधकर्ता ने बताया कि वायरस को अपने आप को स्थिर रखने के लिए अपने आरएनए की जरूरत होती है, ताकि वे मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता से खुद को बचा सकें।
यह अध्ययन जर्नल बायोकेमिकल एडं बायोफिजिकल रिसर्च कम्युनिकेशन्स में प्रकाशित हुआ है।
यह भी पढ़े | Coronavirus का असर: ब्रिटेन ने बदले Sex के नियम, अब इनके साथ नहीं बना सकेंगे संबंध.
शोधकर्ताओं ने आनुवांशिक अनुक्रम के भविष्य का पता लगाने के लिए ‘फेट-सीक्’ नामक नयी तकनीक का इस्तेमाल किया। इससे पता चल सकेगा कि क्या आनुवांशिक अनुक्रम बना रहेगा या समाप्त हो जाएगा।
शोधकर्ता ने कहा कि इन खोज से कोविड-19 जैसी संक्रमक बीमारी के उपचार का पता लगाने में मदद मिलेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)