पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्वींसलैंड तट पर शार्क के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी. येप्पून के तटवर्ती जलक्षेत्र में शार्क के हमले में 40 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई. पिछले एक महीने में मध्य क्वींसलैंड में यह दूसरी घटना है.
...