Delhi Weather Update: बारिश के बाद दिल्ली में ठंड का सितम, कोहरे का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम
Light Rain Lashes Several Parts Delhi (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर : दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है.

दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह नौ बजे एक्यूआई 230 पर पहुंच गया. शनिवार को 24 घंटे का एक्यूआई शाम चार बजे 135 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में था. यह भी पढ़ें : एनजीटी ने यमुना में अवैध खनन के मामले में याचिकाकर्ता को डीपीसीसी या खनन विभाग से संपर्क करने को कहा

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. रविवार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 95 प्रतिशत थी.