South Africa vs Pakistan 1st Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 121 रनों की जरुरत, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
South Africa (Photo: @ESPNcricinfo)

South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 1st Test 2024 Day 4 Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल आज यानी 29 दिसंबर से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए. मेहमान टीम अभी भी जीत के लिए 121 रनों की जरुरत है. साउथ अफ्रीका की ओर से फिलहाल एडेन मार्कराम ने 25 गेंदों में 22 रन और कप्तान टेम्बा बावुमा 1 गेंदों में 0 रन बनाकर नाबाद हैं. इसके अलावा तीसरे दिन टोनी डी ज़ोरज़ी 2 रन, ट्रिस्टन स्टब्स 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी की गेंदबाजी में मोहम्मद अब्बास ने 2 विकेट चटकाए. जबकि खुर्रम शहजाद को 1 विकेट मिला. यह भी पढें: Bumrah 200 Wickets in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के 200 विकेट पूरे, यहां देखें सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाजों की लिस्ट

बता दें की तीसरे दिन पाकिस्तान दूसरी पारी में 59.4 ओवर में 259 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. सऊद शकील के अलावा बाबर आज़म ने 50 रन और शान मसूद ने 28 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में मार्को जैन्सन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. जबकि कागिसो रबाडा को 2 विकेट, कोर्बिन बॉश 1 विकेट और डेन पैटरसन को 1 विकेट मिला.

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल कब खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल आज 29 दिसंबर रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल कहां देखें?

भारत में टीवी पर साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18-1 एसडी और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पहले टेस्ट मुकाबला के चौथे दिन के खेला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, डेन पैटर्सन

पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास