कोलकाता, 4 जनवरी : तृणमूल कांग्रेस विधायक और प्रसिद्ध लेखक मनोरंजन ब्यापारी ने बुधवार को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी और पार्टी सदस्यों पर तृणमूल नेताओं से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया.
बालागढ़ से पहली बार विधायक बने मनोरंजन ब्यापारी ने हुगली जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र में ‘भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों’ की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वह पार्टी सहयोगियों से मिल रही धमकियों के कारण अपने क्षेत्र का दौरा करने में असमर्थ हैं. ब्यापारी ने बालागढ़ में स्थानीय पार्टी नेतृत्व पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया. यह भी पढ़ें : Mumbai News: अँधेरी इलाके में एक 19 वर्षीय छात्रा ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान, अवसाद बना मौत का कारण
उन्होंने कहा, "मैं यह सोचकर तृणमूल में शामिल हुआ कि मुझे आम लोगों के लिए काम करने की खातिर एक मंच मिलेगा. लेकिन बालागढ़ में, कुछ स्थानीय तृणमूल नेता अपराध और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जब मैंने इसका विरोध किया, तो उन्होंने मुझे धमकी दी कि मेरी हत्या कर दी जाएगी.’’