MP में शराब की समस्या को खत्म करने के लिए उमा भारती के साथ हाथ मिलाने का तैयार : कांग्रेस विधायक
कांग्रेस (Photo Credits Facebook)

भोपाल, 4 फरवरी : कांग्रेस के विधायक संजय यादव ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित मध्य प्रदेश में शराब की खपत के खिलाफ भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती के अभियान में शामिल होने के इच्छुक हैं और उन्हें उन गांवों में बुलाएंगे जहां अवैध शराब की बिक्री हो रही है.

जबलपुर जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले यादव ने फोन पर पीटीआई- से कहा, ‘‘मैं आज उमा भारती को फोन कर रहा हूं और उनके साथ भोपाल में एक बैठक तय करुंगा. यह भी पढ़ें : Gurugram Accident: गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारने के बाद 4 KM तक घसीटा, देखें दिल दहलाने वाला Video

मैं मध्य प्रदेश में परिवारों को बर्बाद कर रही शराब के खतरे को खत्म करने के लिए उनके साथ हाथ मिलाने के लिए उत्सुक हूं.’’