देश की खबरें | रे की ‘संदिग्ध जघन्य हत्या’ पश्चिम बंगाल में ‘गुंडाराज’ को उजागर करती है: नड्डा

नयी दिल्ली, 13 जुलाई भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में पार्टी के विधायक दीबेन्द्र नाथ रे की मौत को ‘‘जघन्य हत्या’’ का संदिग्ध मामला करार देते हुए सोमवार को इसकी कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि यह घटना पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार में व्याप्त ‘‘गुंडा राज’’ और कानून एवं व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है।

यह भी पढ़े | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम घोषित: 13 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वरिष्ठ भाजपा नेता रे का शव पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में स्थित उनके घर के पास सोमवार सुबह लटका मिला।

नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के हेमटाबाद से भाजपा विधायक दीबेन्द्र नाथ रे की संदेहास्पद परिस्थितियों में की गई जघन्य हत्या बहुत चौंकाने वाली और निंदनीय है।’’

यह भी पढ़े | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और लोगों की हुई मौत, 95 नए मामले आए सामनें.

उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना ममता राज में गुंडा राज और कानून एवं व्यवस्था की विफलता की कहानी बयां करती है। भविष्य में बंगाल की जनता ऐसी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं।’’

रे ने हेमताबाद की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से माकपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

रे के परिजनों ने उनकी हत्या किए जाने का संदेह व्यक्त करते हुए घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।

परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि उनकी हत्या की गई है। इस हत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए।’’

प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने भी रे की मौत को ‘‘सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गई निर्मम हत्या’’ करार दिया है।

इस बीच, भाजपा महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी घटना को ‘‘निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य’’ बताया और सवाल उठाया कि क्या उन्हें भाजपा में शामिल होने की सजा दी गई है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य !!! ममता बनर्जी के राज में भाजपा नेताओं की हत्या का दौर थम नहीं रहा। माकपा छोड़ भाजपा में आये हेमताबाद के विधायक दीबेन्द्र नाथ रे की हत्या कर दी गई। उनका शव फांसी पर लटका मिला। क्या इनका गुनाह सिर्फ भाजपा में आना था ?’’

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कैसे कुचला जाता है, पश्चिम बंगाल की ममता सरकार इसका जीवंत उदाहरण है।

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक मतभेदों को हिंसक तरीके से दबाया जा रहा है, लेकिन लोकतंत्र का यह माखौल ज्यादा दिन का नहीं है! आखिर ममता राज का फैसला तो जनता ही करेगी।’’

ब्रजेन्द्र

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)