तेलंगाना में कोरोना के 1550 नए मामले और 9 लोगों की मौत. राज्य में कुल केस 36,221 हुए. अब तक 365 की लोगों की मौत हुई हैं
#WATCH Rajasthan: State Ministers Pratap Singh Khachariyawas, Raghu Sharma, Govind Singh Dotasra, along with MLAs Sanyam Lodha and Amin Kagzi at Fairmont Hotel in Jaipur. All of them attended the Congress Legislative Party (CLP) meeting at CM Ashok Gehlot's residence today. pic.twitter.com/BrUCrio5Zh— ANI (@ANI) July 13, 2020
दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के कारण 40 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1246 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, दिल्ली में अब कुल 1 लाख, 13 हजार 740 कोरोना पॉजिटिव मामले हो चुके हैं
कोरोना को लेकर दिल्ली रेल मुख्यालय 14 और 15 जुलाई को बंद रहेगा. सोमवार को जारी एक आदेश में रेल विभाग की तरफ से यह
जानकारी दी गई है
Delhi: All offices at Rail Bhawan to be closed on 14th & 15th July for sanitization after some officials of Railway Board tested positive for #COVID19. pic.twitter.com/7ieLoeWPws— ANI (@ANI) July 13, 2020
झारखंड में सोमवार रात साढ़े नौ बजे तक 189 कोरोना के मरीज पाए. वहीं 43 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामले 3,963 हैं. जिनमें 1,579 एक्टिव मामले हैं.
189 #COVID19 cases and 43 recovered reported in Jharkhand today, as of 9:30 pm. Total number of cases in the state is now at 3,963, including 1,579 active cases, 2,351 recovered/discharged and 33 deaths: State Health Department pic.twitter.com/91LQoKhgHd— ANI (@ANI) July 13, 2020
अमिताभ बच्चन के साथ ही उनके बेटा और बहू और नातिन कोरोना से पॉजिटिव पाई हैं. जिनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के डब्बावालों ने बच्चन परिवार को जल्द से जल्द ठीक होने को लेकर दुआ की है
नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली का विवादित बयान, बोले भगवान राम नेपाली थे, असली अयोध्या भारत में नहीं बल्कि नेपाल में है. उनके इस बयान के बाद से नया विवाद शुरू हो गया है.
Real Ayodhya lies in Nepal, not in India. Lord Ram is Nepali not Indian: Nepali media quotes Nepal Prime Minister KP Sharma Oli (file pic) pic.twitter.com/k3CcN8jjGV— ANI (@ANI) July 13, 2020
कोरोना के पंजाब में 357 नए मरीज पाए गए जाने के साथ ही 194 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं वहीं 5 की मौत हुई है. राज्य सरकार के अनुसार पंजाब में कोरोना के कुल 8178 मामलों में 5586 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 204 लोगों की जान गई हैं.
357 #COVID19 positive cases, 194 discharged and 5 deaths reported in Punjab today, taking the total number of positive cases in the state to 8178, including 5586 discharged and 204 deaths: Department of Information & Public Relations, Government of Punjab pic.twitter.com/egKZWyZS9h— ANI (@ANI) July 13, 2020
कोरोना ने केरल में आज 449 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई है. राज्य में मृत्यु दर 0.39 फीसदी है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1664 नए मामले पाए गए हैं. वहीं 21 की मौत हुई है
तमिलनाडु में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बस सेवाओं के निलंबन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले राज्य में 15 जुलाई तक बस सेवाओं को निलंबित किया गया था.
Tamil Nadu extends suspension of bus services till 31st July in view of a spike in #COVID19 cases. Earlier, bus services were suspended till 15th July. pic.twitter.com/xlXR1rbZpJ— ANI (@ANI) July 13, 2020
देश में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की तरफ राजस्थान में भी सियासी ड्रामा जारी है. सूबे की अशोक गहलोत सरकार को लेकर खतरा बना हुआ है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बागी तेवरों ने कांग्रेस सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पायलट का दावा है कि उनके पास 30 के आस-पास विधायक हैं जो जयपुर से बाहर चल रहे हैं.
वहीं अशोक गहलोत अपनी सरकार को बचाने में जुटे हुए हैं. गहलोत की साख दावं पर लगी हुई है. इसके साथ ही आज सुबह राजधानी जयपुर में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होने वाली है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में मुठभेड़ चल रही है. पुलिस और सुरक्षा बल कार्रवाई कर रहे हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सावन के दूसरे सोमवार को भी मेरठ के औघड़नाथ मंदिर के कपाट बंद होने के चलते श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए हैं.