ओस्लो (नार्वे), तीन अक्टूबर भारतीय पहलवान रविंदर को आर्मेनिया के आर्सेन हारूतयुनयान ने रविवार को यहां विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में हरा दिया जबकि रविंदर रेपेशाज दौर में 0-8 के बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बुल्गारिया के जार्जी वालेंतिनोव वांगेलोव को हराकर 61 किग्रा के कांस्य पदक के प्लेऑफ में पहुंचे थे ।
रविंदर की जीत तोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया की सेमीफाइनल में शानदार जीत की तरह ही थी जिसमें वह 2-9 से पिछड़ रहे थे लेकिन अंत में उन्होंने मुकाबला जीत लिया था।
बुल्गारियाई पहलवान के दबदबा बनाने के बावजूद रविंदर परेशान नहीं हुए ओर उन्होंने प्रतिद्वंद्वी के पैर पर एक हमले से मुकाबले का रूख बदल दिया।
इसके बाद उनसे पदक की उम्मीद थी लेकिन प्रतिद्वंद्वी पहलवान के शानदार जवाबी हमलों का वह जवाब नहीं दे सके और मुकाबला दो मिनट 16 सेकंड में ही खत्म हो गया । हारूतयुनयान ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत दर्ज की ।
अन्य भारतीय प्री क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं जा सके।
पंकज मलिक ने 57 किग्रा का क्वालीफिकेशन दौर 0-3 से पिछड़ने के बावजूद 4-3 से जीत लिया था लेकिन वह प्री क्वार्टरफाइनल में तुर्की के मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन और 2019 विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता सुलेमान अतली से तकनीकी श्रेष्ठता से 63 सेकेंड में हार गये।
रोहित ने श्रीलंका के दिवोशान चार्ल्स फर्नांडो के खिलाफ 65 किग्रा वर्ग का क्वालीफिकेशन दौर तकनीकी श्रेष्ठता से जीता। पर बाद में प्री क्वार्टरफाइनल में रूस के जागिर शाखिएव से 4-5 से हार गये।
पृथ्वीराज पाटिल सीधे 92 किग्रा के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये थे लेकिन अजरबेजान के ओस्मान नुरमागोमेदोव के खिलाफ उनकी चुनौती 32 सेकेंड से ज्यादा नहीं टिक सकी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)